Friday, 15 November 2013 17:05 |
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी को उत्तराखंड में भारी बाढ़ के चलते बिजली उत्पादन में 55 करोड़ यूनिट का नुकसान हुआ है और उसकी धौलीगंगा पनबिजली परियोजना में मरम्मत का काम अब भी चल रहा है।
एनएचपीसी के वित्त निदेशक एबीएल श्रीवास्तव ने कहा, बाढ के कारण धौलीगंगा से हमारा उत्पादन कम रहा है। यह 16-17 जून से बंद है। साढे तीन महीने में इस परियोजना से उत्पादन में 55 करोड़
यूनिट का नुकसान हुआ है।
उन्होंने काह कि जुलाई सितंबर में कंपनी के मुनाफे में कमी के लिए यह प्रमुख कारण है।
उन्होंने कहा कि मरम्मत आदि का काम चल रहा है और इसके अगले साल मार्च तक फिर शुरू होने की उम्मीद है।
(भाषा)
|