Sunday, 10 November 2013 16:41 |
मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक अभिनेता आमिर खान ने कहा कि यह क्रिकेटर भारत के सामूहिक गर्व का मूर्त रूप हैं और उनका संन्यास उनके प्रशंसकों के लिए एक रिक्ति पैदा करेगा।
अपनी मार्केटिंग निपुणता के लिए मशहूर आमिर ने क्रिकेट सितारे सचिन पर एक विशेष गाना समर्पित कर अपनी फिल्म ‘धूम 3’ के प्रचार के लिए इस बार भी एक बेहद नया तरीका अपनाया है।
‘धूम 3’ के दल ने धूम श्रृंखला की फिल्मों का शीर्षक गीत ‘धूम मचाले’ सचिन को समर्पित किया है।
आमिर ने यहां एक बयान जारी कर कहा, ‘‘सचिन
भारत के सामूहिक गर्व का मूर्त रूप हैं। उन्होंने हमें प्रेरणा और आशा प्रदान की है और हमें खुद पर गर्व महसूस कराया है। उनका संन्यास हम सभी के भीतर एक खाली जगह छोड़ जाएगा। लेकिन आज हमें एक क्रिकेटर के तौर पर, एक इंसान के तौर पर और एक आइकन के तौर पर उनकी इस शानदार पारी का जश्न मनाना चाहिए।’’
(भाषा)
|