Tuesday, 29 October 2013 18:14 |
दार्जिलिंग। दार्जिलिंग के मशहूर ग्लेनबर्न टी एस्टेट में कथित तौर पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक के घर को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थक रजिक सूनदास की और से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में जीजेएम के 29 समर्थकों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रांगली-रांग्लियट पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके में स्थित रजिक का घर शनिवार को आग के हवाले कर दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद लोगों की तलाश शुरू कर दी गयी है।
इस बीच, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कल गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए)
प्रमुख विनय तमांग की जमानत अर्जी खारिज कर दी। तमांग अभी सुधार-गृह (जेल) में बंद हैं ।
जीजेएम और जीटीए के सभी कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग करते हुए जीटीए प्रमुख ने 30 अक्तूबर से भूख हड़ताल शुरू करने की धमकी दी थी ।
तमांग ने कहा, ‘‘यूं तो मेरे पास अधिकारियों की अनुमति नहीं है पर मैं 30 अक्तूबर से सुधार गृह में बेमियादी भूख हड़ताल शुरू करूंगा। मेरी मांग है कि गिरफ्तार किए गए जीजेएम और जीटीए के सभी सदस्यों को रिहा किया जाए।’’
(भाषा)
|