Tuesday, 08 October 2013 12:30 |
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में फलस्तीन अपने दूतावास की इमारत बनाने की तैयारी कर रहा है जिसके लिए पाकिस्तानी सरकार ने 10 लाख डालर का अनुदान दिया है।
पाकिस्तानी विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने एक चेक फलस्तीनी राजदूत वालिद अबू अली को सौंपा है। पाकिस्तान ने यह राशि तब देने का वादा किया था जब तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से इस वर्ष फरवरी में उनकी पाकिस्तान यात्रा के
दौरान मुलाकात की थी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस मौके पर विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से फलस्तीन उद्देश्य का समर्थन किया है और यह राशि फलस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने का एक संकेत है। (भाषा)
|