Friday, 04 October 2013 16:21 |
बीजिंग। सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक ने आज यहां सारा इरानी और रोबर्टा विंची की इटली की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में जगह बनाई।
सानिया और जिंबाब्वे की कारा ने इससे पहले तोक्यो में टूर्नामेंट जीता था। लगातार आठवीं जीत दर्ज करने वाली भारत और जिंबाब्वे की जोड़ी ने शीर्ष वरीय सारा और रोबर्टा को सीधे सेटों में एक घंटे और 12 मिनट में 6 . 4, 6 . 4 से हराया। लंबे समय के लिए कोई एक साझेदार नहीं मिलने के बावजूद सानिया लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है। सानिया ने सत्र की शुरूआत अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ की लेकिन बाद
में इस खिलाड़ी ने एकल पर अधिक ध्यान देने को प्राथमिकता दी जिसके कारण सानिया को नये साझेदार की तलाश करनी पड़ी। आधा सत्र बेथानी के साथ खेलने के बाद सानिया ने अमेरिका की लिजेल हबर, इटली की फ्लाविया पेनेटा, चीन की झेंग झेई और अब कारा के साथ जोड़ी बनाई है। सानिया ने झेंग के साथ अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि न्यू हेवन में खिताब जीता। उन्होंने कारा के साथ तोक्यो ओपन जबकि बेथानी के साथ दुबई और ब्रिसबेन में खिताब जीता। (भाषा)
|