Monday, 19 August 2013 14:47 |
दार्जिलिंग। पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखालैंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा आंदोलन के आह्वान के कारण आज लोग घरों में ही रहे और दार्जिलिंग शहर सुनसान नजर आया।
सीआरपीएफ, पुलिस और आरपीएफ के जवान सड़कों और रेलवे स्टेशन परिसरों में गश्त करते नजर आये। जीजेएम की केन्द्रीय कमेटी की सदस्य और गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन की सदस्य प्रभा चेत्री के ‘घर बितरई जनता’ :लोग घर में रहें: अभियान के आह्वान के कारण लोग घरों में रहे। प्रभा चेत्री को कल रात कुर्सिआंग से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें सड़क अवरोधित करने, लोगों को डराने और उनके खिलाफ
लंबित अन्य मामलों के कारण गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि अभी तक 500 से अधिक जीजेएम के समर्थकों और नेताओं को दार्जिलिंग की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया है। दुकान, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। हालांकि रामकृष्ण बीटी कॉलेज और दार्जिलिंग निगम बालक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण के लिए बनाये गये परीक्षा केन्द्र को इससे छूट दी गयी थी। (भाषा)
|