Wednesday, 31 July 2013 10:33 |
कोलकाता। तृणमूल कांगे्रस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनावों में अपनी पार्टी की भारी विजय की सराहना करते हुए कहा कि यह लोगों के भरोसे एवं विश्वास की ‘‘अग्नि परीक्षा’’ थी।
ममता ने फेसबुक पर की गयी टिप्पणी में कहा, ‘‘हमारे पक्ष में लोगों का जानदेश शानदार रहा। इस बार हमने मां...माटी..मानुष तथा ग्राम बांग्ला के लोगों की मदद, आशीर्वाद एवं दुआ से अकेले चुनाव लड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांगे्रस, माकपा एवं भाजपा...सभी ने अधिकतर मिलकर काम किया। लेकिन नतीजों ने फिर यह साबित कर दिया कि मां..माटी..मानुष का जनादेश हमारे पक्ष में है और हमें लोगों के भरोसे और विश्वास की अग्नि परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद मिली।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी को
सभी विपरीत परिस्थितियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों, केन्द्रीय एजेंसियों एवं अन्य की ‘‘साजिश, नकारात्मकता, गलत आलोचना, गलत सूचना एवं छल’’ के बावजूद सफलता मिली है। तृणमूल प्रमुख ने कहा, ‘‘यह लोगों की जीत है। मैं इस जीत को बंगाल के लोगों को समर्पित करती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रमजान का पवित्र महीना है। मैं जानती हूं कि रोजे के दौरान वोट डालने के लिए बाहर आना उनके लिए कितना कठिन था।’’ ममता ने कहा, ‘‘मैं सभी धर्मों, जाति एवं पंथ से जुड़े लोगों के प्रति हम पर भरोसा जताने के लिए आभारी हूं।’’ भाषा
|