Friday, 26 July 2013 10:46 |

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को 11 फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें ‘स्ट्रीप क्वीन’ पूनम पांडेय की ‘‘नशा’’ से लेकर निर्देशक सुशांत शाह की हास्य फिल्म ‘‘बजाते रहो’’ शामिल है।
फोटो गैलरी: पूनम पांडेय की फिल्म नशा की एक झलक
अपने मादक पोस्टर से ‘‘नशा’’ पहले ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है और दो महानगरों में इसके पोस्टर फाड़े भी जा चुके हैं। फिल्म का निर्देशन ‘‘जिस्म’’ के निर्देशक अमित सक्सेना ने किया है । ‘‘बजाते रहो’’ हास्य फिल्म है जिसमें तुषार कपूर, डॉली अहलूवालिया, विनय पाठक और
रणवीर शौरी हैं । इसका निर्देशन ‘‘दसविदानिया’’ के निर्देशक सुशांत शाह ने किया है । ‘‘दिल्ली दोस्ती इटीसी’’ बनाने वाले मनीष तिवारी ‘‘इसक’’ से रूपहले पर्दे पर लौट रहे हैं जो शेक्सपियर की रोमियो और जूलियट पर आधारित है । बनारसी पृष्ठभूमि में यह फिल्म त्रासदी का आधुनिक रूप है । ‘‘लव यू सोनियो’’ फिल्म से रति अग्निहोत्री के पुत्र तनुज बॉलीवुड में कदम रहे हैं जिसमें अभिनेत्री नेहा हिंगे भी नवागंतुक ही हैं । (भाषा)
|