Thursday, 25 July 2013 17:38 |
पेशावर। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में भारी हथियारों से लैस चार उग्रवादियों ने आज एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें दो लोग मारे गए तथा पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि फ्रंटियर रिजर्व पुलिस के उप कमांडर गुल वली खान हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं । उन्हें कई गोलियां लगी हैं । खान को लेडी रीडिंग अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों का कहना है कि उनकी हालत गंभीर है । पुलिस अधिकारी अनवर अली ने बताया, ‘‘ उप कमांडर अपने घर से कार्यालय जा रहे थे कि उसी समय उग्रवादियों ने
घात लगाकर हमला किया। उनका ड्राइवर तथा अंगरक्षक मारा गया।’’ उन्होंने बताया कि चारों हमलावर गुलबहार इलाके में हमला करने के बाद दो मोटरबाइक पर सवार होकर भाग गए । किसी ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान अक्सर पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाता रहा है । आत्मघाती बंदूकधारियों द्वारा सिंध प्रांत के सुक्कुर में देश की जासूसी एजेंसी आईएसआई के कार्यालय पर हमला किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर यह हमला हुआ है । (भाषा)
|