Wednesday, 24 July 2013 14:38 |

नयी दिल्ली। काफी धूमधाम और अव्यवस्था के बीच इंडिया ब्राइडन फैशन वीक के दिल्ली सत्र की शुरूआत हो गई। इसमें डिजाइनर जे जे वालया और शांतनु-निखिल अपने वस्त्रों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
वालया का शो ‘द महाराजा ऑफ मैड्रिड’ कल शाम आठ बजे शुरू होना था लेकिन इसमें दो घंटे की देरी होने की वजह से मेहमान और मीडिया उत्तेजित हो गए। बहुत से दर्शक होने की वजह से वालया के ओपनिंग शो को कई दर्शकों को खड़े-खड़े ही देखना पड़ा। वालया का यह शो इंडो-स्पेनिश संस्कृति से प्रेरित था। गुस्साए हुए एक मेहमान ने कहा, ‘‘हमें शो का जो निमंत्रण भेजा गया है, उसमें साफ तौर पर लिखा है कि हमें किस पंक्ति में और किस
सीट पर बैठना है लेकिन हमें तब भी खड़े होकर शो देखना पड़ रहा है। दो घंटे तक इंतजार करने के बाद और एक घंटे तक खड़े रहने के कारण मैं बहुत निराश हूं।’’ समारोह में जब बैठने की व्यवस्था शुरू की गई तो कबीर बेदी और कंगना रानाउत समेत डिजाइनर के अति विशिष्ट मेहमानों ने पहले प्रवेश लिया और कई आमंत्रित लोग और मीडिया एक घंटे से ज्यादा समय तक बाहर खड़े रहे। इस समारोह में मीडिया के लिए शो को देखने की सीटें आरक्षित न रखने की वजह से आयोजकों और मीडिया के बीच बहस भी हुई। भाषा
|