|
Monday, 22 July 2013 14:35 |
यरूशलम। प्रसिद्ध भारतीय फिल्मकार मीरा नायर ने इस्राइल की ‘रंगभेद’ नीति का विरोध करते हुए हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का निमंत्रण ठुकरा दिया है।
मीरा ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘‘मैं इस बार इस्राइल नहीं जा रही हूं। मैं इस्राइल तब जाउच्च्ंगी जब दीवारें गिर जाएंगी। मैं इस्राइल तब जाउच्च्ंगी जब कब्जा हट जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस्राइल तब जाउच्च्ंगी जब वहां की सरकार एक धर्म को दूसरे धर्म की कीमत पर तवज्जो नहीं देगी। मैं इस्राइल तब जाउच्च्ंगी जब रंगभेद खत्म हो जाएगा।’’
/> मीरा ने यह भी कहा कि वह ‘पलस्टाइन फॉर द एकेडेमिक एंड कल्चरल बायकॉट आॅफ इस्राइल’ :पीएसीबीआई: और ‘बायकॉट, डिवेस्टमेंट, सैंक्सन’ :बीडीएस: आंदोलन का समर्थन करती हैं। उन्होंने बीते शुक्रवार को कहा था कि उन्हें हाइफा फिल्म महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में निमंत्रित किया गया है। हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 29वें संस्करण का आयोजन सितंबर में होगा। भाषा
|