|
Friday, 19 July 2013 10:35 |
नयी दिल्ली। चर्चित अभिनेता और निर्देशक रणधीर कपूर ने कहा है कि वह आर के फिल्म्स बैनर को फिर से शुरू करना चाहते हैं जिसे उनके फिल्मकार पिता राज कपूर ने स्थापित किया था। रणधीर ने पीटीआई से कहा, ‘‘बहुत जल्द आर के फिल्म्स एक साल के दौरान कई फिल्मों का निर्माण शुरू कर देगा जिसमें नये निर्देशक, संगीतकार और अभिनेता होगे । यह आज के दर्शकों की मनोस्थिति को समझने में हमारी मदद करेगा । हम आपका मनोरंजन उसी तरह से करते रहेंगे जैसे पिछले 80 वर्षो से हम कर रहे
हैं ।’’ उल्लेखनीय है कि राज कपूर ने वर्ष 1948 में आर के फिल्म्स की स्थापना की थी । इस बैनर के तले बनी पहली फिल्म ‘आग’ असफल रही लेकिन फिल्म ‘बरसात’ से कपूर को सफलता मिली जो इसका ‘लोगो’ बन गया । इसके बाद कपूर ने इस बैनर के लिये फिल्म ‘आवारा’, ‘बूट पॉलिश’, ‘जागते रहो’, ‘श्री 420’ और कई अन्य फिल्मों का निर्देशन किया । भाषा
|