|
Thursday, 18 July 2013 17:49 |

फतेहपुर सीकरी। बॉलीवुड सुपरस्टार कटरीना कैफ ने आज सुबह शेख सलीम चिश्ती की दरगाह का दौरा किया और दुआ मांगी । कटरीना ने दरगाह में गाने की शूटिंग करने की ख्वाहिश भी जाहिर की । दरगाह के सजदानशीं :धार्मिक प्रमुख: पीरजादा रईस मियां चिश्ती के बेटे अरशद फरीदी ने ‘पीटीआई’ को बताया कि 30 साल की कटरीना सुबह 6:00 बजे दरगाह पर आयी और दुआ मांंगते हुए वहां पाक लाल धागा बांधा ।

अरशद
ने कहा कि कटरीना शेख सलीम चिश्ती के प्रति आस्था रखती हैं और अपनी फिल्मों की कामयाबी की दुआ मांगने के लिए अक्सर दरगाह का दौरा करती हैं ।
कटरीना ने दरगाह में फिल्म की शूटिंग करने की भी ख्वाहिश जाहिर की । इस पर अरशद ने कहा कि वे उन्हें खुशी-खुशी इसी इजाजत दे देंगे । ‘गर्म हवा’ और सनी देयोल की ‘यतीम’ जैसी फिल्मों में इस दरगाह को दिखाया जा चुका है । भाषा
|