|
Thursday, 18 July 2013 17:43 |
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि फिर से शुरू हुई द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया के माध्यम से भारत और पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति स्थापना में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभा सकते हैं।
पूर्वी इंग्लैड में एक फैक्टरी के दौरे पर गए कैमरन ने ब्रिटिश एशियाई अखबार ‘एशियन लाइट’ ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में शांति स्थापना में भारत और पाकिस्तान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ।’’ प्रधानमंत्री ने कल कहा, ‘‘दोनों देशों को इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि उनका हित भी स्थिर, समृद्ध और लोकतांत्रिक अफगानिस्तान में ही है ।’’ अफगानिस्तान से अगले वर्ष के अंत तक नाटो और अमेरिकी सेना के हटने की योजना के कारण पश्चिमी देशों को आशा है कि क्षेत्रीय शक्तियां जैसे भारत और पाकिस्तान युद्ध से जर्जर देश में स्थिरता लाने की कोशिश करेंगे । कैमरन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक अनुभवी नेता हैं और उनका मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंध हो सकते हैं । भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी
यही विचार हैं ।’’ प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि भारत-पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंधों को प्रोत्साहन देकर दोनों नेता दोनों देशों और दुनिया के भी हित में काम करेंगे ।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में द्विपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए कार्यक्रम तय करने पर सहमति बनी है । हाल ही में ब्रुनेई में हुई आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और विदेशी मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार सरताज अजीज के बीच हुई बैठक के बाद इस आशय की घोषणा की गई। हालांकि पूर्वी इंग्लैंड स्थित लिंकोल्न की कैमरन यात्रा प्रतिकूल कारणों से चर्चा में रही । खबरों के अनुसार कैमरन ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को छोड़कर हेलीकॉप्टर से सफर किया और करदाताओं के हजारों पाउंड बर्बाद किए।
भाषा
|