|
Thursday, 18 July 2013 13:18 |
मुंबई। फिल्मकार सुभाष घई ने कहा है कि वह और अभिनेता सलमान खान सूरज पंचोली को 1983 की फिल्म ‘हीरो’ के रीमेक के जरिए लॉन्च करने के अपने वादे पर कायम हैं। घई ने कहा कि मॉडल-अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या का मामला इस नए अभिनेता की बॉलीवुड में पारी की शुरूआत पर कोई असर नहीं डालेगा। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पुलिस द्वारा जिया खान आत्महत्या मामले में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद वह :सूरज पंचोली: इस फिल्म के रीमेक का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन घई ने इन खबरों से इंकार कर दिया। घई ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘‘सूरज का दोष नहीं है तो उसे सजा क्यों दी जानी चाहिए? वह एक बेहतरीन और संभावनाओं से भरा हुआ अभिनेता है। हम उसके लिए प्रतिबद्ध हैं और उस पर कायम
हैं। हम पीछे कैसे हट सकते हैं? सलमान उन लोगों में से नहीं है जो अपने शब्दों पर टिके नहीं रहते।’’ घई के निर्देशन में वर्ष 1983 में बनी इस फिल्म के रीमेक में सूरज के साथ सुनील शेट्टी की बेटी अथिया अभिनय करेंगी। 1983 में बनी इस फिल्म के मुख्य किरदारों में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेशाद्री थे। घई ने कहा, ‘‘हम सूरज के साथ फिल्म बना रहे हैं। मैं कह नहीं सकता कि यह शुरू कब होगी। इसके बारे में मुझे सलमान से चर्चा करनी है। लेकिन यह तय है कि हम सूरज के साथ फिल्म बना रहे हैं।’’ घई ने यह भी कहा कि वे अगले सप्ताह सलमान से मिलने की योजना बना रहे हैं। भाषा
|