|
Wednesday, 17 July 2013 17:32 |
मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना इस साल अपना पहला पंजाबी-हिंदी एलबम रिकार्ड कराया है और इसे यश राज फिल्म्स संगीत के बैनर तले जारी किया जायेगा । खुराना ने अपनी दो फिल्मों ‘विकी डोनर’ और ‘नौटंकी साला’ में पहले ही आवाज दे चुके हैं । आयुष्मान ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘आयुष्मान ने अपना पहला गीत रिकार्ड कराया है । इसके
बोल उन्होंने तथा रोचक कोहली ने लिखे हैं और इसे यशराज फिल्म्स के जरिये जारी किया जायेगा ।’’ निर्देशक सुजीत सरकार के साथ ‘विकी डोनर’ की सफलता के बाद अभिनेता आयुष्मान एक बार फिर से जोड़ी बना रहे हैं । भाषा
|