|
Wednesday, 17 July 2013 13:41 |
नयी दिल्ली। बसपा ने नरेंद्र मोदी के ‘पिल्ला’ वाले बयान का बचाव करने वाले सांसद
विजय बहादुर सिंह को आज पार्टी से निष्कासित कर दिया। बसपा ने एक बयान जारी कर कहा कि बार बार चेतावनी देने के बावजूद सिंह ने ऐसे बयान देना जारी रखा जो पार्टी लाइन के मुताबिक नहीं हैं और इसीलिए उन्हें पार्टी से निकला गया। पार्टी ने सिंह के रूख को बसपा के ‘दर्शन और सिद्धांतों’ के खिलाफ करार दिया। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सिंह को बाहर किए जाने के फैसले के बारे में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सूचित कर दिया गया है। सिंह को चुनाव में टिकट भी नहीं दिया गया था। वह उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा के सदस्य हैं। उन्होंने मोदी के ‘पिल्ला’ वाले बयान का बचाव किया था। इसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने उनको
चेतावनी देते हुए उनके बयान से किनारा कर लिया था। बीते शनिवार रात सिंह ने मोदी का बचाव करते हुए कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री ‘संवेदनशील’ हैं और उनके बयान को गलत ढंग से लिया गया। सिंह ने कहा था, ‘‘अगर वह :मोदी: कहते हैं कि उनकी कार के नीचे कोई पिल्ला कुचल जाता है तो उन्हें दुख होता है। यह दिखाता है कि वह संवदेनशील और दयालु व्यक्ति हैं। ये मेरे निजी विचार हैं, लेकिन उनकी टिप्पणियों को गलत ढंग से लिया गया। वह किसी समुदाय का हवाला नहीं दे रहे थे।’’ भाषा
फेसबुक पेज को लाइक करने के क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta
|