|
Tuesday, 16 July 2013 17:11 |
दुबई। आईसीसी ने डबलिन में इस साल होने वाले महिला विश्व टी20 क्वालीफायर के लिए आज संशोधित कार्यक्रम जारी किया।
इस टूर्नामेंट से अब अगले साल बांग्लादेश में होने वाली विश्व ट्वेंटी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप के लिए एक ही जगह तीन टीमें क्वालीफाई करेंगी। जून में लंदन में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान आईसीसी बोर्ड ने फैसला किया कि 23 से 31 जुलाई तक होने वाले आठ टीमों के क्वालीफायर टूर्नामेंट से तीन टीमें बांग्लादेश में होने वाली चैम्पियनशिप में जगह बनाएंगी। टूर्नामेंट के विजेता के अलावा उप विजेता और तीसरे तथा चौथे स्थान के प्लेआफ की विजेता टीम भी विश्व
ट्वेंटी20 में जगह बनाएंगी। अगले साल 16 मार्च से छह अप्रैल तक होेने वाली विश्व टी20 चैम्पियनशिप में इन तीन क्वालीफायर के अलावा आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हिस्सा लेंगे। डबलिन टूर्नामेंट में कनाडा, आयरलैंड, जापान, हालैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड और जिम्बाब्वे हिस्सा ले रहे हैं। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का विस्तार करने का फैसला किया गया है। (भाषा)
|