|
Tuesday, 16 July 2013 17:09 |
बेंगलूर। आईलीग की नयी टीम जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने इंग्लैंड में खेल रहे डिफेंडर जान जानसन और कुर्टिस ओसानो से आज करार किया।
इंग्लैंड के 24 वर्षीय जानसन 2008 में इंग्लिश प्रीमियर लीग में मिडल्सबोरोग की तरफ से खेले थे। कीनिया के ओसानो रीडिंग क्लब की अकादमी से जुड़े रहे हैं। वह लीग की दूसरी श्रेणी की टीम एएफसी विंबलडन की तरफ से खेल चुके हैं। रीडिंग पिछले साल ईपीएल में खेली थी लेकिन 19वें स्थान पर रहने के कारण रेलीगेट हो गयी। अपने पिछले तीन सत्र नार्थम्पटन टाउन में गुजारने वाले जानसन ने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर बड़ा बदलाव है लेकिन एक बार
जब मैनेजर ने मुझे क्लब, उसके विजन और प्रोजेक्ट के बारे में बताया तो फिर मैं ना नहीं कह पाया। मैं आई लीग पर अपना होमवर्क कर रहा हूं और मैं वहां खेलने के लिये तैयार हूं। ’’ जानसन और ओसानो सेंट्रल डिफेंस और राइट बैक पोजीशन पर खेलते हैं लेकिन उन्हें मध्यपंक्ति में खेलने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है। ओसानो का जन्म कीनिया में हुआ था लेकिन जब वह नौ वर्ष के थे तो इंग्लैंड में बस गये थे। भाषा
|