|
Tuesday, 16 July 2013 16:09 |
मेलबर्न। कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा दोस्त है लेकिन इस बार दोस्ती का फर्ज अदा किया एक इंसान ने।
एक आस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने कार द्वारा कुचले जाने के बाद मौत के कगार पर पहुंचे कुत्ते को मुंह के जरिए सांस देकर उसकी जान बचायी। आस्ट्रेलिया के बेलार्ट निवासी स्टीव हंटर प्लास्टर डिलीवरी कर रहे थे कि उसी समय फॉक्स टेरियर जैक रसेल नस्ल का कुत्ता साल्टी सड़क पार करते हुए एक कार की चपेट में आ गया। साल्टी की हालत देखकर लग रहा था कि उसके प्राण पखेरू
उड़ गए हैं लेकिन हंटर ने उसे उठाया और सड़क किनारे ले गया । हंटर ने बताया, ‘‘ मैंने दोनों हाथों से उसके दोनों जबड़े खोले । उसके मुंह से मुंह लगाकर उसे सांस दीं और उसकी पसलियों को अपने हाथ से सहलाता रहा । ’’ इससे साल्टी की सांस चलने लगी और उसे यूरेका पशुचिकित्सालय में भर्ती कराया गया। (भाषा)
|