|
Tuesday, 16 July 2013 15:30 |
चंडीगढ़। योग गुरू रामदेव ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘विश्वसनीयता’ है, लेकिन
भाजपा को अपने चरित्र में बहुत कुछ बदलाव करने की जरूरत है। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए मोदी के नाम का समर्थन करते हुए रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी एक धर्मनिरपेक्ष नेता है। उन्होंने गुजरात में बहुत विकास किया। इसमें अल्पसंख्यकों के इलाकों का विकास भी शामिल है।’’ कांग्रेस की ओर से मोदी की आलोचना किए जाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मोदी को कांग्रेस से इसके लिए प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है कि वह धर्मनिरपेक्ष हैं या नहीं।’’ रामदेव ने कहा कि मोदी के ‘पिल्ला’ वाले बयान को गलत ढंग से लिया गया। उन्होंने मोदी को सलाह दी कि वह सतर्क रहें क्योंकि उनके बयान को नकारात्मक भाव से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की विश्वसनीयता है, जबकि भारत
को अपने चरित्र में बहुत कुछ बदलाव करने की जरूरत है।’’ रामदेव ने कहा कि वह उस नेता का समर्थन करेंगे जो काला धन वापस लाने, भ्रष्टाचार खत्म करने और मौजूदा व्यवस्था में बदलाव लाने का वादा करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मोदी के साथ हूं क्योंकि वह काला धान वापस लाने, भ्रष्टाचार खत्म करने तथा मौजूदा व्यवस्था में बदलाव लाने में सक्षम हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा होना चाहिए तो योगगुरू ने कहा, ‘‘राम देश के राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक हैं। मेरा मानना है कि राम मंदिर के निर्माण पर बहस नहीं होनी चाहिए।’’ (भाषा)
फेसबुक पेज को लाइक करने के क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta
|