Tuesday, 16 July 2013 15:17 |

नयी दिल्ली। शूजीत सिरकर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ का असली सितारा जॉन अब्राहम नहीं बल्कि फिल्म की पटकथा है। जॉन इस जासूसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है। शूजीत ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘‘अपनी फिल्म से मैं संतुष्ट हूं। मैं फिल्म की पटकथा को अपना सितारा मानता हूं और इस फिल्म में भी सितारा जॉन नहीं है बल्कि फिल्म की कहानी है। सिर्फ सलमान खान की फिल्में इस फंडे को नहीं मानती हैं।’’ इस फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे जॉन ने शूजीत के साथ इस फिल्म का निर्माण भी किया है। ‘विकी डोनर’ की सफलता के बाद यह एकसाथ उनकी दूसरी फिल्म है। शूजीत ने कहा, ‘‘जॉन और मैं अपनी हर फिल्म के लिए एक टीम की तरह काम करते
हैं। हम एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां फिल्म का विषय महत्वपूर्ण हो। हमारी फिल्म उसके विषय के दम पर चलनी चाहिए। ‘मद्रास कैफे’ में मैंने जॉन को एक साधारण सा दिखने वाला लड़का बनाया है।’’ आगामी 23 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म की तुलना हॉलीवुड की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘आर्गो’ से की जा रही है। आर्गो में वर्ष 1979 के ईरान बंधक संकट के दौरान सीआईए की भूमिका के बारे में बताया गया था। इसके अलावा इसकी तुलना हॉलीवुड की फिल्मों ‘बॉडी आॅफ लाईज’ और जेम्स बॉण्ड की श्रृंखला से की जा रही है लेकिन शूजीत इससे इंकार करते हैं।
|