|
Tuesday, 16 July 2013 13:07 |
नयी दिल्ली। शर्बत ‘रूह आफजा’ के निर्माता हमदर्द ने उनके उत्पाद का गलत तरीके से जिक्र करने के कारण फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ के निर्माता से माफी मांगने को कहा है जबकि बालीवुड फिल्म निर्माता ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उत्पाद के संबन्ध में आपत्तिजनक संवाद फिल्म के डीवीडी और टीवी संस्करण से हटा दिये गये हैं। हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने न्यायाधीश मुक्ता गुप्ता के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि धर्मा प्रोडक्शन को यह स्वीकार करना होगा कि बाजार में सौ साल पहले आये इस उत्पाद का उन्होंने मजाक उड़ाया। इसके लिये उन्हें खेद प्रकट करना चाहिये। लेकिन धर्मा प्रोडक्शन के वकील ने कहा कि चूंकि फिल्म के डीवीडी और टीवी संस्करण से रूह अफजा का जिक्र हटा
दिया गया है और सिनेमाहाल में फिल्म रिलीज हो चुकी है इसलिये अब माफी की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हमारा अपमानित करने का कोई इरादा ही नहीं है तो हम माफी कैसे मांग सकते हैं। हमदर्द के वकील ने कहा कि उन्होंने उत्पाद का मजाक उड़ाया है। ऐसे में जब तक वे खेद नहीं प्रकट करते तब तक हम मामले को खत्म नहीं करना चाहते। यह अपमानजनक है। अदालत ने दोनों पक्षों से इस मामले पर समझौता करने अथवा चार सप्ताह के अंदर अपना लिखित जवाब पेश करने को कहा।
|