|
Tuesday, 16 July 2013 12:13 |
अंबाला। राजपूत बिरादरी के लोगों ने मुगल शासक अकबर पर आने वाले टेलीविजन सीरियल में ‘तथ्यों को तोड़ मरोड़कर’ पेश करने के खिलाफ आज अंबाला हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई।
राजपूत सभा और राजपूत यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने टेलीविजन सीरियल ‘जोधा अकबर’ में यह दिखाने पर कि मुगल शासक की शादी राजपूत राजकुमारी जोधा से हुई, के
खिलाफ प्रदर्शन किया। राजपूत सभा के अध्यक्ष रामबीर चौहान और यूथ बिग्रेड के नेता जतिंदर राणा ने कहा , ‘‘किसी भी पुस्तक या ऐतिहासिक दस्तावेज में यह स्थापित नहीं हुआ है कि अकबर की जोधा से शादी हुई थी।’’ (भाषा)
|