|
Monday, 15 July 2013 17:33 |
लास एंजिल्स। इतिहास के चार सबसे तेज फर्राटा धावकों में दो टायसन गे और असाफा पावेल ड्रग परीक्षण में पाजीटिव पाये गये हैं, जिससे पूरे खेल जगत में खलबली मच गयी है।
अमेरिका के 30 वर्षीय गे प्रतिबंधित पदार्थ की जांच में पाजीटिव पाये जाने के बाद मास्को में अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से हट गये। वह 2007 में विश्व चैम्पियन थे और इस साल के सबसे तेज फर्राटा धावक थे। जमैका के स्प्रिंट स्टार और पूर्व 100 मी विश्व रिकार्डधारी पावेल ने पुष्टि की कि उन्हें मास्को के लिये देश के राष्ट्रीय ट्रायल्स में प्रतिबंधित पदार्थ का पाजीटिव पाया गया है। लेकिन इस 30 वर्षीय एथलीट ने किसी भी तरह का गलत काम करने से इनकार किया है। ओलंपिक चैम्पियन और विश्व रिकार्डधारी उसेन बोल्ट :9.58 सेकेंड: गे से आगे हैं, जिनका सर्वश्रेष्ठ समय 9.69
सेकेंड है और वह जमैका के योहान ब्लैक के बराबर हैं। पावेल सर्वकालिक स्प्रिंटरों में 9.72 सेकेंड से चौथे नंबर पर हैं। गे को अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी :यूएसएडीए: ने शुक्रवार को सूचित किया कि वह परीक्षण में विफल रहे हैं और कल अमेरिकी ट्रैक एवं फील्ड :यूएसएटीएफ: ने कहा कि उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप से नाम बाहर ले लिया है। यूएसएटीएफ के प्रवक्ता जिल गीर ने कहा, ‘‘उसने बताया है कि उसने नाम बाहर ले लिया है। ’’ यूएसएडीए ने कल कहा कि 30 वर्षीय गे के बी नमूने का परीक्षण किया जाना है इसलिये वे न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही इनकार कर सकते हैं कि वह परीक्षण में विफल रहा।
|