|
Monday, 15 July 2013 17:31 |
मुंबई। अपनी सीनियर जोड़ीदार ज्वाला गुट्टा के साथ सहयोगी की भूमिका निभाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा को अब अनुभवहीन जोड़ीदार प्रदन्या गादरे के साथ बदली हुई भूमिका में खेलना होगा।
पोनप्पा ने कहा ,‘‘ ज्वाला का आत्मविश्वास जबर्दस्त है और वह बहुत अच्छी खिलाड़ी है । हमारी साझेदारी में वह प्रमुख खिलाड़ी थी । प्रदन्या भी अच्छी खिलाड़ी है लेकिन उसके पास अनुभव नहीं है । उसे मार्गदर्शन देना मेरा कर्तव्य है ।’’ दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में ज्वाला और पोनप्पा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता था । अगले साल दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप में भारत को पहला कांस्य दिलाया जिसके बाद उनकी जोड़ी टूट गई । पोनप्पा यहां इंडियन बैडमिंटन लीग
के शटल एक्सप्रेस कार्यक्रम के लिये आई थी । उसने कहा कि उसका लक्ष्य महिला युगल और मिश्रित युगल में अपनी रैंकिंग बेहतर करना है । फिलहाल पोनप्पा और प्रदन्या की जोड़ी विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर है । विश्व चैम्पियनशिप चीन के ग्वांग्झू में पांच से 11 अगस्त तक होगी । अश्विनी ने इस बात से इनकार किया कि भविष्य में वह फिर ज्वाला के साथ जोड़ी बनायेंगी । उसने कहा ,‘‘मेरे पास नया जोड़ीदार है और मैं उसके साथ अच्छा खेलना चाहूंगी ।’’ (भाषा)
|