|
Monday, 15 July 2013 17:16 |
नयी दिल्ली। उत्तराखंड के भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट करके बारिश और बाढ़ की विनाशलीला से प्रभावित राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
भाजपा का आरोप है कि राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार उत्तराखंड में आयी आपदा से निपटने में विफल साबित हुई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अगुवाई में इस प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से 30 मिनट की मुलाकात में हिमालयी प्रदेश की मौजूदा स्थिति से उन्हें अवगत कराया। पोखरियाल ने बाद में प्रेट्र को बताया, ‘‘हमने प्रधानमंत्री से कहा कि उत्तराखंड में सरकार संकट की घड़ी में लोगों को राहत प्रदान करने में पूरी तरह असफल रही
है। हमने मांग की कि सरकार की असफलता को देखते हुए वहां राहत और बचाव कार्य पूरा होने तक राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।’’ प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि मंत्री और मुख्यमंत्री आपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए प्रभावित इलाकों में खुद मौजूद नहीं थे। भाजपा ने यह भी मांग की है कि इसको लेकर श्वेत पत्र लाया जाए कि इस भयावह आपदा में कितने लोगों की मौत हुई है, कितने लापता हैं, कितने पशुओं की मौत हुई है और कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है।
|