|
Monday, 15 July 2013 16:03 |
रियोडि जिनिरो, 15 जुलाई :एपी: अमेरिकी खुफिया सूचनाओं का खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन के एक करीबी पत्रकार ने कहा है कि स्नोडेन के पास अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के कामकाज के तरीकों से जुड़े संवेदनशील ‘ब्लूप्रिंट’ हैं जिन्हें पढ़कर कोई इंसान एनएसए की निगरानी प्रक्रिया को समझ सकता है और उसकी चोरी कर सकता है।
स्नोडेन के संपर्क में बने हुए ब्रिटिश अखबार दि गार्डियन के स्तंभकार ग्लेन ग्रीनवॉल्ड ने स्नोडेन के खुफिया खुलासों के बारे में सबसे पहले खबर दी थी। ग्रीनवॉल्ड ने कल बताया कि एनएसए के पूर्व विश्लेषक स्नोडेन के पास ‘‘वस्तुत: ऐसे हजारोें दस्तावेज हैं’’ जिनसे ‘‘एनएसए के निर्माण से संबंधी निर्देश नियमों’’ का पता चलता है। ग्रीनवॉल्ड ने ब्राजील में कहा, ‘‘स्नोडेन के पास ऐसे दस्तावेज हैं, जो बहुत संवेदनशील हैं। यह वो ब्लूप्रिंट हैं जिनसे पता चलता है कि एनएसए किस तरह निगरानी का काम करता है।’’
स्नोडन मॉस्को हवाईअड्डे पर कई हफ्तों तक छिपे रहने के बाद शुक्रवार को मीडिया के सामने आए और कहा कि वह पुतिन की शर्त मानने को तैयार हैं। पुतिन ने स्नोडन से कहा था कि अगर वह अमेरिकी खुफिया सूचनाएं लीक करनी बंद कर दें तो रूस तब तक उन्हें शरण देने को तैयार है जब तक कि वह लातिन अमेरिका नहीं जाते। ग्रीनवॉल्ड ने कहा कि स्नोडेन ने इस बात पर जोर दिया कि इन संवेदनशील दस्तावेजों की सूचनाएं सार्वजनिक नहीं की जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘सूचनाओं के सार्वजनिक होने से इसे जानने वाला इंसान यह जान जाएगा कि एनएसए किस तरह का काम करती है, जिससे लोगों को इस तरह की निगरानी को समझने या इसकी नकल करने में मदद मिलेगी।’’ एपी
|