|
Monday, 15 July 2013 10:26 |
नयी दिल्ली। अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा के साथ रोमांस फरमा रही अदाकारा-निर्माता दीया मिर्जा ने कहा है कि वह अगले साल शादी करने की सोच रही हैं। पूर्व मिस इंडिया, साहिल और अदाकार जायद खान के साथ प्रोडक्शन हाउस बोर्न फ्री एंटरटेनमेंट की सह मालिक हैं। बैनर के तहत बनी उनकी पहली फिल्म ‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ 2011 में रिलीज हुयी
थी जिसका निर्देशन साहिल ने किया था। दीया ने कहा कि अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ वह शादी करने के लिए तैयार हैं। साहिल के साथ एक समारोह में नजर आयी दीया ने कहा, ‘‘मैं अगले साल शादी करूंगी। साहिल बेहद अच्छा इंसान है।’’ (भाषा)
|