Thursday, 06 June 2013 16:30 |
कोलकाता (भाषा)। किसी भी ‘हरित’ शहर के योजनाबद्ध विकास के लिए समग्र नगर योजना बनाना आवश्यक है । यह बात अमेरिका के शहर योजना विशेषज्ञ रॉबर्ट ब्रॉसनान ने कही है।
उन्होंने कहा कि नगर योजना में शहर के मूल स्वरूप को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण कारक होता है लेकिन जब जीर्ण...शीर्ण भवन के पुराने ढांचे को बहाल नहीं किया जा सकता तो फिर उन्हें ढहा दिया जाना चाहिए । उन्होंने नगर निर्माताओं से शहर योजना के ‘‘आर्लिंग्टन मॉडल’’ पर विचार करने को कहा । आर्लिंग्टन शहर वाशिंगटन डीसी के पास स्थित है जिसे न केवल बसने योग्य, उपलब्ध भूमि, जल, बिजली उपयोगी सेवाओं और सीवरेज को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था बल्कि उर्च्च्जा संरक्षण और इसकी बर्बादी को रोकने के
उद्देश्य से बनाया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘आपको यथासंभव उर्च्च्जा की बचत करनी चाहिए और मुख्य मार्गों पर केवल पौधे लगाने भर से नहीं होगा ।’’ ब्रॉसनान ने कहा, ‘‘जहां भी संभव हो पुराने भवनों की जगह नए भवन बनें लेकिन वास्तविक रूपरेखा बरकरार रखी जाए ।’’ उन्होंने कहा कि यह बात कोलकाता के लिए बहुत सही है । उन्होंने निजी यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए बेहतर सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क शुरू करने पर बल दिया । ब्रॉसनान ने कहा, ‘‘गिरते वाटर टेबल को कम करने के लिए वर्षा जल संचय भी आवश्यक है ।’’
|