Wednesday, 05 June 2013 16:18 |
कोलकाता । हावड़ा लोकसभा सीट पर प्रसून बनर्जी ने जीत दर्ज करा दी है।
हावड़ा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार प्रसून बनर्जी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी :माकपा: के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीदीप भट्टाचार्य को 27,000 वोटों से हरा दिया है। अभी आधिकारिक परिणाम की घोषणा नहीं हुई है, हालांकि चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, प्रसुन बनर्जी को 4,26,273 वोट और श्रीदीप भट्टाचार्य 3,99,258 वोट मिले हैं। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सनातन मुखर्जी 96,727 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अंबिका बनर्जी की मृत्यु
की वजह से यह सीट खाली हुई थी। तृणमूल के वरिष्ठ नेता और राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि अगले महीने होने जा रहे महत्वपूर्ण पंचायत चुनाव से पहले आया यह परिणाम पार्टी में नई उर्च्च्जा पैदा करेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यह परिणाम साबित करता है कि लोगों ने ममता बनर्जी सरकार के पिछले दो वर्षों के प्रदर्शन के प्रति अपनी आस्था जताई है। (भाषा)
|