Tuesday, 21 May 2013 18:20 |
बीजिंग (भाषा)। चीन ने आज कहा कि ली क्विंग की भारत यात्रा से द्विपक्षीय सामरिक सहयोगपूर्ण भागीदारी मजबूत होगी जबकि चीनी प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे को ‘‘सफल’’ बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बातचीत के दौरान उन्हें घर जैसा सहज महसूस हुआ।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने कहा, ‘‘भारत और चीन ने अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मामलों में सहयोग एवं समन्यव बढ़ाने का निर्णय किया है।’’ उन्होंने यह बात मीडिया के इस सवाल के जवाब में कही कि चीन ली की मौजूदा भारत यात्रा को किस रूप में देखता है। हांग ने कहा, ‘‘उनकी सफल यात्रा रही। हमारा मानना है कि
इस दौरे से चीन भारत के बीच शांति एवं समृद्धि के लिए सामरिक एवं सहयोगात्मक भागीदारी को मजबूती से सहयोग मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने सहमति दिखायी कि उन्हें राजनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, राजनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने, सीमा एवं रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने, आपसी विश्वास तथा लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के वर्तमान अवसर का लाभ उठाना चाहिए। ’’ अपनी यात्रा के कारण बने सकारात्मक माहौल से उत्साहित 57 वर्षीय ली ने अपनी यात्रा को ‘‘सफल’’ करार दिया।
|