Wednesday, 15 May 2013 12:31 |
वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को सीआईए द्वारा कथित तौर पर गोपनीय तरीके से धन दिए जाने को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा से सफाई मांगी है।
सीनेटर ने कथित तौर पर गुप्त तरीके से करजई को धन देने के इस मामले को लेकर अमेरिकी प्रशासन पर जवाबदेही की कमी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। करजई पहले ही सीआईए से धन मिलने की बात स्वीकार कर चुके हैं लेकिन अब तक ना तो सीआईए और ना ही व्हाइट हाउस ने इसे लेकर कोई टिप्पणी की है। सीनेटर बॉब क्रोकर ने कल ओबामा को भेजे गए एक पत्र में कहा, ‘‘गुप्त तरीेके से धन देने का
यह मामला जवाबदेही की कमी दर्शाता है। हम अफगानिस्तान में भ्रष्टाचार को रोकना चाहते हैं, लेकिन यह उसे बढ़ावा देता है एवं सरकार में अमेरिकी करदाताओं के भरोसे को कम करता है।’’ उन्होंने कहा है ‘‘अफगानिस्तान को हमारी सहायता पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए ताकि इस सहायता से हमारे राष्ट्रीय हित सुनिश्चित हो सकें।’’ सीनेट की विदेश संबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य क्रोकर ने कहा कि ओबामा को भेजा गया यह उनका दूसरा पत्र है लेकिन उन्हें अब तक व्हाइट हाउस से कोई जवाब नहीं मिला है।
|