Tuesday, 14 May 2013 21:57 |
इस्लामाबाद। शायद आपको यकीन करने में थोड़ा वक्त लगे, लेकिन यह सच है कि पाकिस्तान के 49 मतदान केंद्रों पर 100 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है । इसकी वजह धांधली को माना जा रहा है।
पर्यवेक्षक समूह ‘फ्री एंड फेयर इलेक्शन नेटवर्क’ :फाफेन: के अनुसार पाकिस्तान के कुल 8,119 मतदान केंद्रों में से कम से कम 49 पर 100 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। इस संगठन ने पाकिस्तान निर्वाचन आयोग से कहा है कि वह अंतिम नतीजों को
घोषित करने से पहले सभी मतदान केंद्रों का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर पेश करे। फाफेन ने कहा कि पंजाब में 32 ऐसे मतदान केंद्र रहे, जहां 100 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। सिंध में 10, खैबर पख्तूनख्वाह में छह और बलूचिस्तान में एक ऐसा मतदान केंद्र रहा जहां 100 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। भाषा
|