Monday, 13 May 2013 18:34 |

जमशेदपुर। पिछले दो दशक से यहां माधुरी दीक्षित का जन्म दिन मनाते आ रहे इस बॉलीवुड अभिनेत्री के एक बहुत बड़े प्रशंसक ने उनके 46 वें जन्म दिन यानी 15 मई से पहले पानी की भारी कमी से जूझ रहे इस शहर में ‘पानी बचाओ’ अभियान शुरू किया है।
एक छोटी से चाट दुकान चलाने वाले पप्पू सरदार :42: ने यहां साकची में अपनी दुकान के बाहर और सुंदरनगर में विकलांग महिलाओं के आश्रम ‘चेशायर होम’ के बाहर माधुरी की तस्वीर वाले बड़े बड़े बैनर लगाकर अपना यह अभियान शुरू किया है। पप्पू अपना हर दिन माधुरी दीक्षित की तस्वीर की पूजा के साथ शुरू करते हैं। इन बैनरों में लोगों से पानी बचाने की अपील की गयी है। पप्पू ने कहा कि वह लोगों को पानी बचाने के वास्ते प्रेरित करने के लिए ‘पानी बचाओ’
संदेश वाले करीब 5000 कार्ड बांटेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम भ्रष्टाचार रोक पाने में विफल हो गए हैं लेकिन पानी को सुधा मानकर एवं एकजुट होकर उसे बचा सकते हैं। ’’ उन्होंने कहा कि ‘धक धक गर्ल’ के जन्म दिन 15 मई को सामान्य रूप से मुफ्त चाट खिलाने के अलावा वह दो लीटर की क्षमता वाले घड़े भी बांटेंगे। वह माधुरी के जन्मदिन पर 500 मिलीलीटर वाली करीब 2000 पानी की बोतलें माधुरी के प्रशंसकों, चेशायर होम और वृद्धाश्रम के बाशिंदे में बांटेंगे। पप्पू इससे पहले उनके जन्म दिन पर गरीब लड़कियों की शादी करवा चुके हैं और उन्होंने वृद्धाश्रम एवं चेशायर होम के बाहर ठंडे पानी की मशीन लगायी थी। भाषा
|