Friday, 30 November 2012 14:53 |

लंदन। कहा जाता है कि आपका चेहरा आपकी सोच का आईना होता है लेकिन एक नए अध्ययन के शोधकर्ताओं की मानें तो आपका चेहरा नहीं बल्कि आपका शरीर यह दर्शाता है कि आपके मन में चल क्या रहा है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, जब पुरूषों और महिलाओं को कुछ अन्य व्यक्तियों के सिर से कंधे तक की तस्वीरें देकर उनके हावभाव को पहचानने का काम दिया गया तो वे ऐसा नहीं कर पाए। लेकिन जब उन्हें उस व्यक्ति की पूरी तस्वीर
दी गई तो वे इसे बेहतर ढंग से कर पाए।’’ इस्राइली और अमेरिकी शोधकर्ताओं ने लोगों को एंडी मुरे और राफेल नाडाल समेत कई टेनिस खिलाड़ियों की तस्वीरें दिखाईं। ये लोग विंबलडन में अंकों की बढ़त होने पर जीत और अंकों में गिरावट आने पर हार का सामना कर चुके हैं। सिर्फ चेहरों की तस्वीरें देने पर लोग विजेताओं को हारने वालों से अलग नहीं कर पाए थे।
|