Wednesday, 31 October 2012 19:46 |

लंदन। शोधकर्ताओं ने एक ऐसा स्मार्ट फोन एप्लीकेशन विकसित किया है तो आपकी अनुपस्थिति में आपकी कार को सही जगह पार्क कर देगा।
कार्नीजे मेलन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि ‘वर्चुअल वैलेट’ नामक उपकरण विकसित किया गया है। इसकी मदद से आपका आईफोन आपकी कार को बताएगा कि कहां पार्क होना है। प्रमुख
शोधकर्ता आरोन स्टेनफील्ड ने कहा, ‘‘जब आप अपने स्मार्ट फोन का बटन दबाते हैं तो कार खुद सही ढंग से आगे बढ़ने लगती है।’’ इस डिवाइस में एक सेंसर लगा होता है और पूरी प्रक्रिया यहां से संचालित होती है।
|