Friday, 26 October 2012 18:23 |

लंदन। अनुसंधानकर्ताओं ने मोबाइल फोन का एक नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है जिसके जरिए लोग आंखों के इशारे से अपने मोबाइल में कई चीजों को नियंत्रित कर सकेंगे।
‘दी आई ट्राइब’ नाम की इस प्रणाली के सहसंस्थापक सून अलस्ट्रप जोहानसन ने बताया, ‘‘इसका इस्तेमाल आप बुनियादी नियंत्रण जैसे ई-किताब में अगले पन्ने पर जाने और आंखों के इशारे से वीडियो गेम खेलने में कर सकते हैं।’’ ‘डेली मेल’ के अनुसार डेनमार्क की एक कंपनी के इस सॉफ्टवेयर में आंखों से निकलने वाली अवरक्त प्रकाश का इस्तेमाल कर विभिन्न गतिविधियों को नियंत्रित किया
जाएगा। ‘दी आई ट्राइब’ नाम के इस सॉफ्टवेयर को चार पीएचडी छात्रों ने विकसित किया है, जिन्होंने एक साल पहले इस कंपनी का गठन किया। इस तकनीक को अगले साल तक निशुल्क सॉफ्टवेयर विकसित करने वालों को देने की योजना है। हालांकि मौजूदा मोबाइलों में इस तकनीक के इस्तेमाल के लिए अवरक्त कैमरे की एक छोटी इकाई की जरूरत पड़ेगी, लेकिन जोहानसन का कहना है कि अगली पीढ़ी के यंत्रों में इसके इस्तेमाल की पूरी संभावना है। भाषा
|