Sunday, 30 September 2012 15:02 |

लंदन, 30 सितंबर (एजेंसी) अब खूबसूरत मुस्कुराहट पाना मुश्किल नहीं होगा। केवल दो इंजेक्शनों की मदद से मुस्कुराहट खूबसूरत हो जाएगी और ऑपरेशन की जरूरत भी नहीं होगी।
इससे उन लोगों को फायदा होगा जिनके मुस्कुराने पर मसूढ़े अधिक दिखाई देते हैं। डॉक्टरों ने 52 व्यक्तियों पर अध्ययन किया जिनके मुस्कुराने पर दांतों से करीब दो मिमी उच्च्पर तक मसूढ़े दिखाई देते थे। ‘द इंडिपेंडेंट’ की खबर के अनुसार, उन्होंने पाया कि बोटुलिनियम टॉक्सिन के दो इंजेक्शन ‘लेवेटर लेबी सुपीरियर नेजलीज’
मांसपेशियों में लगाने से मसूढ़े मुस्कुराते समय दिखाई नहीं देते। ‘लेवेटर लेबी सुपीरियर नेजलीज’ मांसपेशियों को एल्विस मांसपेशी भी कहा जाता है। यह मांसपेशी जबड़े की मैक्सिला हड्डी के अगले भाग से जुड़ी रहती है और मुस्कुराते समय उच्च्परी होंठ को उच्च्पर खींचती है। इंजेक्शन से यह मांसपेशी थोड़ी ढीली हो जाती है और इसका खिंचाव कम हो जाता है जिससे मुस्कुराते समय मसूढ़े का उच्च्परी भाग नजर नहीं आता।
|