Tuesday, 11 September 2012 15:57 |

लंदन, 11 सितंबर (एजेंसी) ब्रिटेन में हुए एक नए अनुसंधान के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का उपयोग करने वाले प्रत्येक नौ में से एक व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि वह प्रतिदिन औसतन आठ घंटे फेसबुक पर बिताता है और करीब 20 बार अपना अकाउंट चेक करता है ।
ब्रिटेन की एक ‘ई-वाणिज्य’ बेवसाइट ने देश में 18 से 25 वर्ष आयु के लोगों की सोशल मीडिया आदतों का अध्ययन किया । उन्होंने पाया कि फेसबुक का
उपयोग करने वाले दिन में कम से कम 20 बार अपना अकाउंट चेक करते हैं और कम से कम आठ घंटा उसपर गुजारते हैं । ‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, महज 38 प्रतिशत युवाओं को अनाकर्षक तस्वीरों में टैग होने की चिंता होती है । जबकि ज्यादातर युवा साइबरस्पेस में अपनी आॅनलाइन उपस्थिति को लेकर काफी चिंतित रहते हैं । भाषा
|