Monday, 10 September 2012 16:33 |

मेलबर्न, 10 सितंबर (एजेंसी) कहा जाता है कि महिलाओं की सुंदरता पुरुषों की पहली पसंद होती है, लेकिन एक नया अध्ययन इस बात को झुठलाता नजर आता है।
इस अध्ययन में कहा गया है कि आज के पुरुषों की पहली पसंद महिलाओं की सुंदरता और उनकी पाक कला नहीं है, बल्कि वे उनकी काबिलियत और चरित्र को ज्यादा महत्व देते हैं । शोध करने वालों का कहना है कि पुरुषों के मन में सुंदर दिखने की चाहत बरकरार है क्योंकि 21वीं
सदी की महिलाएं धनवान पति की तुलना में पुरुषों के शारीरिक आकर्षण को ज्यादा पसंद करती हैं । अखबार ‘द आॅस्ट्रेलियन’ के अनुसार अध्ययन में पाया गया कि जीवनसाथी के मामले में स्त्री...पुरुषों की पारंपरिक प्राथमिकताओं में बदलाव आया है । यार्क यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में 30 से अधिक देशों के 12 हजार लोगों को शामिल किया ।
|