Monday, 10 September 2012 15:15 |

लंदन, दस सितंबर (एजेंसी) वैज्ञानिकों ने 19.99 पाउंड का एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जो आपकी सांस की जांच करके यह बताएगा कि क्या आपकी सांस साथी का चुंबन लेने के लिए सही है या नहीं ।
उपकरण सांस की गुणवत्ता की जांच करेगा जिससे यह पता चल सकेगा कि कहीं आपकी सांस की बदबू से आपका प्रेमी या प्रेमिका चुंबन लेते समय मीलों दूर
भाग तो नहंी जाएगा। इस उपकरण का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इस उपकरण से मुंह सटा कर सांस लेनी होगी और उपकरण जांचेगा कि सांस में कितनी बदबू है । सांस की गुणवत्ता के आधार पर यह एक से चार तक अंक प्रदान करेगा। डेली मेल में यह खबर प्रकाशित हुई है ।
|