Tuesday, 17 April 2012 17:52 |
कोलकाता, 17 अप्रैल (एजेंसी) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कथित इंटरनेट कार्टून जारी करने के कारण एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किये जाने पर जारी विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस ने आज उन खबरों को सिरे से खारिज किया कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए कोई तंत्र स्थापित किया जा रहा है।
तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओब्रायन ने प्रेट्र से कहा, ‘‘ मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि तृणमूल कांग्र्रेस ने कभी भी सोशल मीडिया की निगरानी
के लिए कोई प्रकोष्ठ बनाने का इरादा नहीं किया।’’ फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट की निगरानी के लिए प्रकोष्ठ बनाने की खबरों के बारे में पार्टी के साइबर टीम के प्रमुख ने कहा, ‘‘ यह अफवाह है जिसे निहित स्वार्थी तत्व फैला रहे हैं। प्रेस की स्वतंत्रता पर कोई आंच नहीं आयेगी।’’
|